भारत में होंडा की सबसे लोकप्रिय सिडान होंडा सिटी का नया वेरिएंट अब भारतीय बाजार में छाने की तैयारी कर रहा है। 2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट को 14 फरवरी को लॉन्च किया जायेगा।
21,000 रुपये देकर प्री-बुकिंग की जा सकती है। होंडा कंपनी के अनुसार 2017 होंडा सिटी में बहुत से नए फीचर्स उपलब्ध होंगे जिसमें डे टाइम रनिंग एलईडी लाइट्स, नए सेफ्टी फ़ीचर्स और एक नया नेविगेशन सिस्टम भी शामिल है। परंतु कार के पेट्रोल व डीजल इंजनों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सिटी के नए मॉडल के वेरिएंट्स फेसलिफ्ट वर्ज़न को कुल 5 ट्रिम लेवल्स में लॉन्च किया जाएगा – S (मैन्युअल), SV (मैन्युअल), V (मैन्युअल और ऑटोमैटिक), VX (मैन्युअल और ऑटोमैटिक) और ZX (ऑटोमैटिक)।
होंडा के इस फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल से कुछ अधिक हो सकती है। देखा जाए तो इस कार में सिर्फ कॉस्मेटिक और फीचर्स ही अपडेट किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट की कीमत बेस वेरियंट के लिए 8.5 लाख रुपये और टॉप एंड मॉडल के लिए 13.5 लाख रुपये हो सकती है।