Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

iSMART Next Gen : देश की पहली इंटरनेट कार, इशारे से भरेगी फर्राटे

iSMART Next Gen : देश की पहली इंटरनेट कार, इशारे से भरेगी फर्राटे
, मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (18:13 IST)
ब्रिटेन की कार बनाने वाली कंपनी एमजी मोटर (मॉरिस गैरेजेज़) ने एमजी हेक्टर को पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह देश में पेश पहली ऐसी कार है जो इंटरनेट से जुड़ी हुई है। यह इस साल जून से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
 
कंपनी के मुताबिक उसने इस कनेक्टेड कार (इंटरनेट से जुड़ी) को वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ साझेदारी में विकसित किया है। इसमें कंपनी ने ‘आई स्मार्ट नेक्स्ट जेन’ प्रौद्योगिकी को पेश किया है। इसकी सहायता से यह इंटरनेट से जुड़ी कई तरह की सेवाएं देने में सक्षम कार है।
 
कंपनी ने बताया कि इसे विकसित करने के लिए उसने माइक्रोसॉफ्ट, अडोबी, अनलिमिट, सैप, सिस्को, गाना, टॉमटॉम और नुएंस जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की। इस कार में आई स्मार्ट नेक्स्ट जेन से जुड़ा एक स्क्रीन है जो वर्टिकल इंटरफ़ेस के साथ डिज़ाइन किया गया है।
webdunia

यह ड्राइवर को केवल स्क्रीन छूने या मौखिक आदेश के साथ पूरी कार को नियंत्रित करने में सक्षम बनाता है। साथ इसमें पहले से कई तरह की मनोरंजन सामग्री को भी सहेज दिया गया है। आईस्मार्ट नेक्स्ट जेन की प्रणाली आईस्मार्ट मोबाइल एप से भी संचालित की जा सकती है। 
 
कार को नेटवर्क से जोड़े रखने के लिए इसमें पहले से एक एम2एम सिम आती है। इसके लिए सिस्को और एयरटेल की साझेदारी में अनलिमिट के साथ एक प्रणाली विकसित की गई है। एमजी हेक्टर 5जी के लिए तैयार इंटरनेट प्रोटोकॉल संस्करण 6 (आईपीवी6) से लैस है।
 
कंपनी के भारतीय परिचालन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि कारों के साथ इंटरनेट का एकीकरण कई तरह की सुविधाएं देता है, जो भारत में एमजी ग्राहकों के लिए एक सहज अनुभव सुनिश्चित कर सकता है। एक एम्बेडेड सिम कार्ड और ओटीए के साथ, एमजी हेक्टर समय के साथ कार के जीवन में एक निर्बाध ड्राइविंग अनुभव का भरोसा देती है।
 
इसके अतिरिक्त भारत में 5जी नेटवर्क आने के साथ ही एमजी कारों में कार ड्राइविंग अनुभव को और समृद्ध करने के लिए कई नई सुविधाएं जोड़ने की भी क्षमता होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बीसीसीआई के लोकपाल ने पांड्या, राहुल को भेजा समन