Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी एमजी ईजेडएस, 2020 की शुरुआत में होगी लांच

भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी एमजी ईजेडएस, 2020 की शुरुआत में होगी लांच
, सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (15:56 IST)
एमजी ईजेडएस (MG EZS) को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह एक लंबी रेंज वाली (Electric Car) इलेक्ट्रिक कार है। भारत में इसे 2020 की शुरूआत में लांच किया जाएगा। इसकी कीमत 22 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा।

तस्वीरों पर गौर करें तो इसके डिजाइन को छिपाने के लिए इसे कुछ हद तक कवर किया गया है, हालांकि इसके बावजूद भी कार के डिजाइन को आसानी से समझा जा सकता है। टेस्टिंग के दौरान देखी गई एमजी ईजेडएस का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय मॉडल जैसा है, जिससे पिछले साल चीन में पर्दा उठाया गया था। इसकी ग्रिल, हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और एयरोडायनामिक अलॉय व्हील अंतरराष्ट्रीय मॉडल जैसे ही हैं। कार की ग्रिल में चार्जिंग पॉइंट दिया गया है। इसकी रूफ रेल्स में बदलाव देखा जा सकता है। इसे व्हाइट और ब्लैक एक्सटीरियर कलर में देखा गया है।
webdunia

चर्चाएं हैं कि सफेद कलर वाले मॉडल को भारत में पेश किया जाएगा। इसमें ब्लैक ईजेडएस की तरह फ्रंट बंपर के नीचे की तरफ रडार सेंसर नहीं दिए गए हैं। ब्लैक कलर वाला मॉडल इसका टॉप वेरिएंट हो सकता है। इसमें स्पोर्ट्स साइड स्कर्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। टेस्टिंग के दौरान देखी गई दोनों कारों पर एमजी बैजिंग को कवर किया गया है, लेकिन कार के डिजाइन को देखकर कहा जा सकता है कि यह ईजेडएस ही है।

एमजी मोटर्स ने ईजेडएस को भारत में पहले दिसंबर 2019 में लांच करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब यह कार 2020 की शुरूआत में आएगी। ब्रिटेन में यह कार फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध है। चर्चाएं हैं कि भारत आने वाली एमजी ईजेडएस का इंटीरियर ब्रिटेन में उपलब्ध मॉडल जैसा होगा। भारत में लांच होने वाली ईजेडएस को कंपनी के गुजरात स्थित हलोल प्लांट में तैयार किया जा रहा है।

इस में पारंपरिक लेआउट वाला डैशबोर्ड मिलेगा, इसके सेंटर कंसोल पर रोटरी डायल दिया गया है। ब्लैक एमजी ईजेडएस में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। ब्रिटेन में उपलब्ध एमजी ईजेडएस में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 44.5केडब्ल्यूएच लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इसकी पावर 143 पीएस और टॉर्क 353 एनएम है। डब्ल्यूएलटीपी टेस्ट के अनुसार इसकी रेंज 262 किलोमीटर है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि एआरएआई के अनुसार इसकी रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।

रेग्यूलर वॉल चार्जिंग से इसकी बैटरी को 0 से फुल चार्ज होने में करीब छह घंटे का समय लगेगा। वहीं 50 किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर से कार की बैटरी 40 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। रेग्यूलर वॉल चार्जर को कंपनी उपभोक्ता के घर पर लगाकर देगी, जबकि फास्ट चार्जर की सुविधा एमजी मोटर्स के चुनिंदा डीलरशिप पर मिलेगी।
Courtesy : CarDekho.com

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सितंबर 2019 डिस्काउंट ऑफर : निसान कारों पर मिल रही है 90000 रुपए तक की छूट