Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मारुति ने वैगन आर का बीएस 6 संस्करण उतारा, कीमत 5.96 लाख रुपए तक

मारुति ने वैगन आर का बीएस 6 संस्करण उतारा, कीमत 5.96 लाख रुपए तक
, शुक्रवार, 14 जून 2019 (19:42 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार वैगन आर का नया संस्करण बाजार में पेश किया है, जो भारत चरण-6 उत्सर्जन मानक के अनुरूप है। नई कार 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन से लैस है।
 
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि फीचर के आधार पर इस संस्करण के विभिन्न मॉडलों की कीमत दिल्ली शोरूम में 5.10 लाख रुपए से 5.91 लाख रुपए के बीच होगी। शेष भारत में इसकी कीमत 5.15 लाख रुपए से 5.96 लाख रुपए के बीच होगी। कंपनी के मुताबिक पिछले संस्करण की तुलना में कार की कीमत में 16,000 रुपए तक की वृद्धि हुई है।
 
मारुति ने कहा कि उसने 1 लीटर के पेट्रोल इंजन वाली कार की कीमतों में भी संशोधन किया है। इसकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 4.34 लाख रुपए से 5.33 लाख रुपए के बीच होगी जबकि देश के बाकी हिस्से में इसकी कीमत 4.39 लाख रुपए से 5.38 लाख रुपए के बीच होगी।
 
कंपनी ने कहा कि उसकी प्रीमियम हैचबैक कार स्विफ्ट के पेट्रोल एवं डीजल संस्करण अब 'एआईएस-145 संरक्षा मानकों' के अनुरूप हैं। इसके साथ ही कार का पेट्रोल संस्करण बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है जिससे कार के हर मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।
 
कंपनी ने कहा कि फीचर के आधार पर दिल्ली-एनसीआर में कार की कीमत 5.14 लाख से 8.89 लाख रुपए के मध्य होगी। कंपनी ने शुरुआती हैचबैक कार ऑल्टो के सीएनजी संस्करण को भी बाजार में पेश करने की घोषणा की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई कंपनी पर 30 लाख डॉलर का भुगतान करने में विफल होने पर मुकदमा ठोंका