Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Atum 1.0 : देश की पहली सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लांच, 100 किमी का खर्चा सिर्फ 7 से 8 रुपए, लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

Atum 1.0 : देश की पहली सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लांच, 100 किमी का खर्चा सिर्फ 7 से 8 रुपए, लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन की भी नहीं पड़ेगी जरूरत
, बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (17:34 IST)
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अब इलेक्ट्रिक बाइक्स और कारें एक बेहतर विकल्प बन रही हैं। हैदराबाद की इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी Atumobile प्राइवेट लिमिटेड (Atumobile Pvt. Ltd) ने इलेक्ट्रिक बाइक एटम 1.0 (Atum 1.0) लांच किया गया है। इस बाइक को खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस बाइक की बेस प्राइस 50,000 रुपए रखी गई है।

कंपनी का कहना है कि यह बाइक 1 बार में चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की दूर तय कर सकती है। इलेक्ट्रिक बाइक 2 साल की बैटरी वारंटी के साथ आती है। 6 किलोग्राम के हल्के पोर्टेबल बैटरी पैक के साथ आने वाले इस बाइक को ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है।
ALSO READ: बिना खरीदे बन सकते हैं कार मालिक, Maruti Suzuki ने शुरू की खास सर्विस
बाइक को कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। 4 घंटे में इस बाइक की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी के मुताबिक Atum 1.0 में 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में मात्र 7 से 8 रुपए लगेंगे, जबकि आम बाइक में इतनी दूरी तय करने में कम से कम 80 से 100 रुपए तक का खर्च आता है।
ALSO READ: स्पोर्टी बाइक के दीवानों के लिए Honda ने लांच की Honda Hornet 2.0, जानिए फीचर्स और कीमत
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 20X4 हैवी टायर्स, आरामदायक सीट, डिजिटल डिस्प्ले के साथ एलईडी हेडलाइट, इंडीकेटर्स और टेल लाइट हैं। Atum 1.0 को डिजाइन करते वक्‍त पर्यावरण, आराम और हाईपरफॉरमेंस का खास ध्यान रखा गया है। ते

लंगाना में स्थित कंपनी प्रतिवर्ष 15,000 बाइक का उत्पादन कर सकती है। Atum 1.0 को खरीदने के लिए आपको न ही इसका रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता है और न ही इसे चलाने वाले व्यक्ति को लाइसेंस की जरूरत होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गिरती GDP ने तोड़ा 5 खरब डॉलर इकोनॉमी का ग्रेट इंडियन ड्रीम?