मिलान। कोरोनावायरस महामारी के चलते यूरोप में बीते साल कार की बिक्री में लगभग एक चौथाई की गिरावट आई, जिसके चलते उद्योग अपने सबसे बुरे संकट का सामना कर रहा है।
यूरोपीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक नई कार का पंजीकरण 23.7 प्रतिशत या 30 लाख इकाई घटकर 99 लाख इकाई रह गया।
एसोसिएशन के कहा कि लॉकडाउन और दूसरे प्रतिबंधों के चलते पूरे यूरोप में कार की बिक्री पर अभूतपूर्व असर पड़ा। सभी प्रमुख बाजारों में दोहरे अंक में गिरावट दर्ज की गई।
इस दौरान बिक्री स्पेन में 32.3 प्रतिशत, इटली में 28 प्रतिशत और फ्रांस में 25 प्रतिशत घटी। जर्मनी को 19 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा। आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में हालात कुछ सुधरे, लेकिन गिरावट का सिलसिला नहीं थमा। दिसंबर में बिक्री इससे पिछले साल की तुलना में 3.3 प्रतिशत कम थी।