Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

एयरबैग में समस्या के चलते ऑस्ट्रेलिया में 23 लाख वाहनों की वापसी

एयरबैग में समस्या के चलते ऑस्ट्रेलिया में 23 लाख वाहनों की वापसी
, बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (19:00 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को 23 लाख वाहनों की अनिवार्य वापसी के लिए कहा, क्योंकि इनमें लगे तकाता कंपनी के  एयरबैगों में खराबी होने की संभावना है। इन बैगों की खराबी से दुनियाभर में 23 मौतें हो चुकी हैं। इन वाहनों में फोर्ड, जीएम  होल्डन, मर्सिडीज बेंज, टेस्ला, जगुआर, लैंड रोवर, फॉक्सवैगन, ऑडी और स्कोडा के वाहन शामिल हैं।

सरकार ने हस्तक्षेप करते हुए इन वाहनों को वापस बुलाने के आदेश दिए हैं। यह संभवत: दुनिया में वाहनों को वापस बुलाने की सबसे बड़ी घटना है।

इसके लिए सरकार प्रभावित वाहनों की कंपनियों और उद्योग जगत के हितधारकों से बातचीत कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के सहायक वित्तमंत्री माइकल सुक्कर ने कहा कि इस अनिवार्य वाहन वापसी में करीब 23 लाख वाहनों में एयरबैग  को बदला जाना होगा, क्योंकि इनमें अभी भी संभावित खराबी वाले एयरबैग हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

नीरव मोदी का पीएनबी घोटाले में सीबीआई जांच में सहयोग से इंकार