Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

चतुर्थी का व्रत रखने से क्या होता है?

चतुर्थी का व्रत रखने से क्या होता है?
Chaturthi Vrat 2023: हिन्दू धर्मग्रंथों के अनुसार चतुर्थी भगवान श्री गणेश की तिथि है। इस दिन गणेश जी का पूजन-अर्चन और उनकी उपासना करके उन्हें प्रसन्न किया जाता है औ उनसे वरदान लिया जाता है। हर माह दो चतुर्थी (चौथ) पड़ती है। एक कृष्ण पक्ष की संकष्टी और दूसरी शुक्ल पक्ष की विनायकी चतुर्थी। 
 
आइए जानते हैं चतुर्थी व्रत रखने से क्या होगा? Chaturthi Vrat 2023 Benefits
 
1. श्री गणेश शिव-पार्वती जी के पुत्र हैं, अत: गणेश पूजा से शिव-पार्वती जी अपने भक्त पर प्रसन्न होकर उन्हें वरदान देते हैं।
 
2. चतुर्थी पर प्रथमपूज्य श्री गणेश की पूजा करने से नकारात्मकता दूर होकर जीवन में सुख-शांति आती है।
 
3. चतुर्थी व्रत नियमपूर्वक करने से हर संकट दूर होकर धनलाभ प्राप्त होता है।
 
4. चतुर्थी के देवता विघ्नहर्ता श्री गणेश हैं, अत: इस तिथि पर गणेश जी का पूजन-अर्चन करने से जीवन के समस्त विघ्नों का नाश होता है। 
 
5. चतुर्थी व्रत करने वाले व्यक्तियों की हर समस्या खत्म होकर शुभ फल की प्राप्ति होती है। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

श्राद्ध पक्ष कब से हो रहा है शुरू? पितृ पक्ष की कौनसी तिथि कब रहेगी, नोट कर लें