Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अपना शहर छोड़कर दूसरे शहर में बसना चाहते हैं तो ये जान लें 2 खास बातें, वर्ना पछताएंगे

अपना शहर छोड़कर दूसरे शहर में बसना चाहते हैं तो ये जान लें 2 खास बातें, वर्ना पछताएंगे
, बुधवार, 4 मई 2022 (19:24 IST)
Vastu Astrology Tips For Choose The City : कई लोग अपने शहर छोड़कर दूसरे शहर में बस जाते हैं। कोई नौकरी के कारण और कोई व्यापार के कारण अपना शहर छोड़ देता है। शहर छोड़कर जाने के और भी कई कारण होते हैं। यदि आप किसी कारण वश अपना शहर छोड़कर दूसरे शहर में बसना चाहते हैं तो आप ज्योतिष के अनुसार ही चयन करें शहर का। आओ जानते हैं कि किस तरह आप चयन कर सकते हैं।
 
1. पहला सिद्धांत: ज्योतिष या वास्तु शास्त्री कहते हैं कि यदि आप किसी शहर में रहने जा रहे हैं तो अपने नाम की राशि से शहर की राशि 2, 9, 5, 10, 11वीं राशि हो तो वह शहर आपके लिए लाभदायक साबित होगा। यदि 1, 7वीं राशी हो तो सम रहेगा और यदि 4, 6, 8, 12 राशि हो तो यहां आप घाटे में ही रहेंगे।
 
2. दूसरा सिद्धांत: यदि आप किसी दूसरे शहर में जाना चाहते हैं कि अपने नाम के अंक और शहर के अंक का निम्नलिखित चार्ट के अनुसार चयन करें।पहले वाले चार्ट से अपनी नाम राशि का अंक मिलाएं। जैसे आपका नाम ''म'' से प्रारंभ होता है तो 5 अंक आपका है। फिर शहर के नाम के अंक का चयन करें। जैसे 'म' का 5 अंक और शहर उज्जैन का 1 अंक है। अब दूसरे चार्ट से इसका मिलान करें। पहले वाले चार्ट से अपनी नाम राशि का अंक मिलाएं। जैसे आपका नाम ''म'' से प्रारंभ होता है तो 5 अंक आपका है। फिर शहर के नाम के अंक का चयन करें। जैसे 'म' का 5 अंक और शहर उज्जैन का 1 अंक है। अब दूसरे चार्ट से इसका मिलान करें।मिलान करने पर लाभ प्राप्त होता है। स का अर्थ सम, ला का अर्थ लाभ और हा का अर्थ हानि है।
प्रथम अंक्षर वर्ण संख्या प्रथम अंक्षर वर्ण संख्‍या
अ, ई, उ, ए 1 त, थ, द, ध, न 5
क, ख, ग, घ, ड़ 2 प, फ, ब, भ, म 6
च, छ, ज, झ 3 य, र, ल, व 7
ट, ठ, ड, ढ, ण 4 श, स, ष, ह 8

  1 2 3 4 5 6 7 8
1 ला ला हा हा ला ला हा
2 हा हा ला ला ला हा हा
3 हा ला ला ला ला हा हा
4 ला हा हा ला हा हा ला
5 ला हा हा हा ला ला ला
6 हा हा हा ला हा ला ला
7 हा ला ला ला हा हा ला
8 ला ला ला हा हा हा हा

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

शिव पुराण, विष्णु पुराण में क्या है अंतर, अनमोल है यह जानकारी