Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ज्येष्ठ माह 2022 के व्रत एवं त्योहार

ज्येष्ठ माह 2022 के व्रत एवं त्योहार
, शुक्रवार, 20 मई 2022 (14:26 IST)
17 मई से ज्येष्ठ माह प्रारंभ हो गया है जो 14 जून तक रहेगा। हिन्दू पंचांग और कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ माह वर्ष का तीसरा महीना होता है। आओ जानते हैं इस माह के व्रत और त्योहार की लिस्ट।
 
 
ज्येष्ठ माह (17 मई से 14 जून) 2022 के व्रत एवं त्योहार (Jyeshtha month 2022 vrat tyohar in hindi):
 
17 मई : मीना समाज मंदिर। नारद जयंती। प्रतिपदा तिथि, बड़ा मंगलवार व्रत।
 
19 मई : गणेश चतुर्थी व्रत। एकदंत संकष्टी चतुर्थी।
 
22 मई : मासिक कालाष्टमी व्रत।
 
26 मई : अचला/अपरा एकादशी का व्रत।
 
27 मई : प्रदोष व्रत।
 
28 मई : शिव चतुर्दशी व्रत या मासिक शिवरात्रि।
 
29 मई : ज्येष्ठ मास की द्वादशी तिथि को त्रिविक्रम जयंती मनाई जाती है।
 
30 मई : वट सावित्री व्रत, सोमवती अमावस्या और शनि जयंती। ज्येष्ठ मास की त्रयोदशी को शनि जयंती मनाई जाएगी। 
 
31 मई : चंद्र दर्शन।
 
03 जून : विनायक चतुर्थी।
 
07 जून : मासिक दुर्गाष्टमी व्रत।
 
09 जून : गंगा दशहरा।
 
10 जून: निर्जला एकादशी।
 
12 जून: प्रदोष व्रत।
 
14 जून: ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, वट पूर्णिमा व्रत।
-------------------------------------------------------
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जल का महत्व समझाता है पूरा ज्येष्ठ मास और इस माह के शुभ पर्व