Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गृहकलह से मुक्ति हेतु इस सुगंध का करें प्रयोग, होगा चमत्कारिक फायदा

गृहकलह से मुक्ति हेतु इस सुगंध का करें प्रयोग, होगा चमत्कारिक फायदा

अनिरुद्ध जोशी

यदि आपको लगता है कि आप पर किसी ने कुछ कर दिया है या आपके घर में रोज गृहकलह होता रहता है तो आप यहां कुछ महत्वपूर्ण सुगंध का प्रयोग करके आप इन बुराइयों से बच सकते हैं।
 
 
1.कर्पूर जलाना-
घर में सुबह और शाम को आप कर्पूर की एक टिकिया घी में डूबोने के बाद उसे उचित स्थान पर जला दें। यह कार्य आप प्रतिदिन करेंगे तो कुछ ही दिनों में घर के सदस्यों के मस्तिष्क शांत रहने लगेंगे। हालांकि प्रतिदिन सुबह और शाम जिस घर में कर्पूर जलता रहता है उस घर में किसी भी प्रकार की आकस्मिक घटना और दुर्घटना नहीं होती। रात्रि में सोने से पूर्व कर्पूर जलाकर सोना तो और भी लाभदायक है।
 
 
2.गुग्गल की धूप- 
घर में साफ-सफाई रखते हुए पीपल के पत्ते से 7 दिन तक घर में गौमूत्र के छींटे मारें एवं तत्पश्चात शुद्ध गुग्गल की धूप जला दें। इससे घर में किसी ने कुछ कर रखा होगा तो वह दूर हो जाएगा और सभी के मस्तिष्क शांत रहेंगे। हफ्ते में 1 बार किसी भी दिन घर में कंडे जलाकर गुग्गल की धूनी देने से गृहकलह शांत होता है। कुछ लोग इसकी जगह लोभान का उपयोग करते हैं।
 
 
3.गुड़ और घी की धूप-
गुरुवार और रविवार को गुड़ और घी मिलाकर उसे कंडे पर जलाएं। इससे जो सुगंधित वातावरण निर्मित होगा, वह आपके मन और मस्तिष्क के तनाव को शांत कर देगा। जहां शांति होती है, वहां गृहकलह नहीं होता और जहां गृहकलह नहीं होता वहीं लक्ष्मी वास करती हैं।

अनिरुद्ध जोशी

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बौद्ध मुद्राएँ