Saturn transit in Aquarius
Zodiac sign astrology : 29 अप्रैल 2022 शुक्रवार को पूरे 30 वर्ष के बाद शनि ग्रह अपनी ही मकर राशि से निकलकर स्वराशि कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में 4 ऐसी राशियां हैं जिन पर शनि की कृपा दृष्टि पूरे ढाई वर्ष तक बनी रहेगी। यानी की ढाई वर्ष तक उन्हें प्रगति के अवसर मिलते रहेंगे या कि इन ढाई वर्ष में उनकी किस्मत चमक जाएगी।
शनि गोचर से 4 राशियों को ढाई वर्ष तक मिलेंगे प्रगति के अवसर (Shani ka kumbh rashi me gochar 2022: ) :
1. मेष : शनि आपकी राशि के 11वें भाव में गोचर करेगा। इससे आपकी आय में बढ़ोतरी की संभावना है। नौकरी या व्यापार में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
2. वृषभ : शनि आपकी राशि के दशम में गोचर करेगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। नौकरी और व्यापार में धन लाभ होगा। नौकरी के नए प्रस्ताव भी मिल सकते हैं।
3. मिथुन : शनि आपकी राशि के नवम भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा। आप हर कार्य में सफल होंगे। यह गोचर आपके लिए बहुत ही शुभ होगा। अचानक से धनलाभ होगा। मिथुन राशि वालों को शनि की ढैया से मुक्ति मिलेगी
4. धनु : शनि आपकी राशि के तीसरे भाव में गोचर करेगा। शनि गोचर के साथ ही आपको शनि की साढ़ेसाती से भी मुक्ति मिल जाएगी। आपको निवेश में लाभ मिलेगा और धन की बचत भी होगी। शनि ग्रह अगले वर्ष 29 अप्रैल 2022 को मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में आ जाएंगे, तब धनु राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से राहत मिलेगी, परंतु 12 जुलाई 2022 को शनि वक्री होकर फिर से मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद तब 17 जनवरी 2023 को धनु राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी।