1. मेष राशि : आपकी कुंडली में बृहस्पति का गोचर दूसरे से तीसरे भाव में होगा और शनि का गोचर शनि देव दशम और एकादश भाव के स्वामी होकर आपके द्वादश भाव में प्रवेश करेंगे जिससे आपकी साढ़ेसाती का प्रारंभ होगा। राहु का गोचर कुंभ राशि में एकादश भाव में होगा और केतु का पंचम भाव में। यह स्थिति बहुत ही जबरदस्त बनेगी। यदि आप हनुमान उपासक हैं तो वर्ष 2025 आपके लिए बहुत ही शानदार साबित होने वाला है। एक ओर जहां विदेश यात्रा के योग बनेंगे वहीं दूसरी ओर धन संपत्ति में बढ़ोतरी होगी। बस आपको कर्ज से मुक्ति के उपाय पर काम करना होगा।
उपाय : शनिवार के दिन श्री बजरंग बाण का पाठ करें। सदा हनुमानजी की शरण में ही रहें क्योंकि शनि की साढ़ेसाती सिर्फ उन्हें नुकसान पहुंचाती है जिनके कर्म खराब रहते हैं या जो शनि के मंदे कार्य करते हैं।
उपाय : माथे पर प्रतिदिन हल्दी, चंदन या केसर का तिलक लगाएं और शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की पूजा करें और खीर का भोग लगाएं। शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें या शनिवार के दिन महाराज दशरथ कृत नील शनि स्तोत्र का पाठ करें।
3. तुला राशि : आपकी कुंडली में बृहस्पति तीसरे और छठे भाव का स्वामी होकर 14 मई 2025 को नवम भाव में प्रवेश करेंगे तब नौकरी, शिक्षा और व्यापार में आपका अच्छा समय प्रारंभ होगा। शनिदेव चतुर्थ और पंचम भाव के स्वामी होकर छठे भाव में गोचर करेंगे जो शत्रुओं के संकट को समाप्त कर देगा। शनि की कृपा से नौकरी में प्रमोशन मिलने की पूर्ण संभावना है और कारोबार में मुनाफा दोगुना हो जाएगा। बस आपको अपनी सेहत और रिश्तों को संभालकर रखना होगा। यदि यह काम कर लिया तो संपूर्ण वर्ष शानदार रहेगा।
उपाय : शनिवार के दिन उड़द की दाल के बड़े सरसों के तेल में बनाकर गरीबों को बांटें। शनिवार को पीपल के पास दीपक जलाएं और उसकी परिक्रमा करें।
4. कुंभ राशि : आपकी राशि में शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है। इस वक्त शनि लग्न भाव में है 29 मार्च को दूसरे भाव में गोचर करेगा। बृहस्पति महाराज दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और अब चतुर्थ से पंचम भाव में उनका होने जा रहा है। गुरु का गोचर आपको अपार धन लाभ के प्रबल योग बनाएगा। आपकी आर्थिक समृद्धि की योजनाओं में सफलता मिलेगी। राहु का गोचर पंचम भाव में होने जा रहा है जो कुछ अच्छे परिणाम भी दे सकता है क्योंकि साथ में बृहस्पति का प्रभाव भी रहेगा। आपको बस अपनी सेहत और संतान पर ध्यान देने की जरूरत है बाकि क्षेत्र में उन्नति पक्की है।
ALSO READ: Vrishabha Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: वृषभ राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्यफल और अचूक उपाय
उपाय : गुरुवार के दिन श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें और गुरुवार का उपवास भी करें। राहु के उपाय करें और प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ते रहें।