मकर राशि : वार्षिक भविष्यफल 2015
मकर राशि के जातकों के लिए यह वर्ष कार्य की अधिकता से भरा होगा जिस वजह से थकान एवं आलस्य रहेगा। लीवर में सूजन आने की या मोटापे की समस्या हो सकती है। खान-पान में सावधानी रखें तो बेहतर रहेगा।
इस राशि वालों को परिवार से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। दांपत्य जीवन भी अनुकूल रहेगा। संतान से सुख प्राप्त होगा। पारिवारिक मित्रों से अक्टूबर के बाद मामूली मनमुटाव हो सकता है। परिजनों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी।
नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय सभी प्रकार से अनुकूल रहने वाला है। परंतु जुलाई के बाद से सोच कर निर्णय करना होंगे। उसके पूर्व हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी एवं कार्यस्थान पर वर्चस्व रहेगा। जुलाई बाद काम में कम मन लगेगा।
व्यापार-व्यवसाय काने वाले जुलाई के बाद निवेश से बचें एवं किसी बड़े निर्णय में सलाह अवश्य लें। इस समय प्रतिद्वंदी से थोड़ा पीछे हटना पड़े तो संकोच न करें। उसके पूर्व का समय सभी प्रकार से अनुकूल एवं लाभ प्रदान करने वाला होगा।