Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी, सीएम सहित कई मंत्रियों का होगा फैसला

Webdunia
शनिवार, 27 मार्च 2021 (10:16 IST)
गुवाहाटी। असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए शनिवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया। इस चरण में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, कई मंत्रियों तथा विपक्षी नेताओं की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा। अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 23 महिलाओं सहित कुल 264 उम्मीदवार मैदान में हैं। 
 
पहले चरण में सुरक्षा बलों की कुल 300 कंपनियों को तैनात किया गया है। इस चरण में मतदाता ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तटीय और ऊपरी असम के 12 जिलों में 11,537 मतदान केंद्रों पर मतदान कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और कड़ी चौकसी बरती जा रही है। 

ALSO READ: असम में भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, NRC को दुरुस्त करने का वादा
 
इन 47 सीटों में से अधिकतर सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा-अगप गठबंधन, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन और नवगठित असम जातीय परिषद (एजेपी) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। कुल 81,09,815 मतदाता पहले चरण में मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 40,77,210 पुरुष और 40,32,481 महिलाएं हैं, जबकि 124 'थर्ड जेंडर' मतदाता हैं, इसके अलावा 9 एनआरआई मतदाता हैं। 
 
मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। मतदान शुरू होते ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। दिव्यांगजन के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं जिनमें हर मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर और उनके आवागमन के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था शामिल हैं। इस चरण में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 39 सीटों पर और उसकी सहयोगी पार्टी असम गण परिषद (अगप) 10 पर चुनाव लड़ रही है। दोनों सहयोगी दलों ने लखीमपुर और नहरकटिया निर्वाचन क्षेत्रों में अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

ALSO READ: भाजपा ही असम को घुसपैठ, उग्रवाद और बाढ़ से मुक्त कर सकती है : अमित शाह
 
विपक्षी महागठबंधन सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है जिसमें कांग्रेस ने 43 पर उम्मीदवार उतारे हैं, और एआईयूडीएफ, भाकपा (माले), राजद और आंचलिक गण मोर्चा एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। नवगठित एजेपी 41 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 78 निर्दलीय उम्मीदवार हैं जिनमें नवगठित रायजोर दल के 19 उम्मीदवार शामिल हैं। मुख्यमंत्री सोनोवाल माजुली (एसटी) से अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं और निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्रनाथ गोस्वामी जोरहाट से चुनाव लड़ रहे हैं।

ALSO READ: असम के बोकोखाट में गरजे पीएम मोदी, बताया कांग्रेस का मतलब
 
मंत्री रंजीत दत्ता बेहाली से, नबा कुमार डोली धकुआखा से, जोगन मोहन महमोरा से, तराश गोवाला दुलियाजान से और संजय किशन तिनसुकिया से चुनाव लड़ रहे हैं। इन सभी का कांग्रेस या उसके सहयोगी दलों और एजेपी के साथ त्रिकोणीय मुकाबला है। एक अन्य हाई-प्रोफाइल सीट तीताबोर पर कांग्रेस के भास्कर ज्योति बरुआ और पूर्व विधायक हेमंत कलिता के बीच सीधी टक्कर है। इस सीट से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई लगातार चार बार चुनाव जीते थे। कांग्रेस विधायक दल के नेता देवव्रत सैकिया और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा क्रमशः नाजिरा और गोहपुर से मैदान में हैं।
 
रायजोर दल के नेता अखिल गोगोई शिवसागर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जो सीएए-विरोधी हिंसक प्रदर्शनों में अपनी कथित भूमिका के लिए जेल में हैं। एजेपी के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई दुलियाजान और नहरकटिया से चुनाव लड़ रहे हैं। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच मतदान करने आए अधिकतर मतदाता मास्क पहने देखे गए। मतदान केंद्रों पर भी मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।  असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं। मतगणना दो मई को होगी। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

cyclone dana live : CM मोहन माझी बोले, शून्य मानवीय क्षति का मिशन सफल

cyclone dana से जनजीवन प्रभावित, 500 से ज्यादा ट्रेनों और 300 उड़ानों पर पड़ा असर

जर्मनी का आधा मंत्रिमंडल इस समय भारत में

weather update : चक्रवात दाना का कहर, 3 राज्यों में भारी बारिश

NCP अजित पवार गुट में शामिल हुए जिशान सिद्दीकी, बांद्रा पूर्व से लड़ेंगे चुनाव

આગળનો લેખ
Show comments