Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लंबा हो रहा था इंतजार लेकिन जब एशियाई खेलों में हुआ चयन तो रो पड़े रिंकू (Video)

लंबा हो रहा था इंतजार लेकिन जब एशियाई खेलों में हुआ चयन तो रो पड़े रिंकू (Video)
, सोमवार, 31 जुलाई 2023 (13:45 IST)
उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज Rinku Singh रिंकू सिंह ने अपने जीवन को बदलने का श्रेय ‘आईपीएल की विशेष पारियों’ को देते हुए कहा कि जब Asian Games एशियाई खेलों के लिए उन्हें पहली बार भारतीय टीम में चुना गया तो वह भावुक हो गए थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद रिंकू को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। वह केकेआर की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 59.25 की औसत और 149 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए।

इस 25 वर्षीय को हालांकि 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में चुना गया।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा पोस्ट वीडियो में रिंकू ने कहा, ‘‘जब मैंने अपना नाम देखा तो मैं काफी भावुक हो गया था। मैं इसके लिए काम कर रहा था और अब मुझे यह मिल गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘घर में सभी चाहते हैं कि मैं भारत के लिए खेलूं और जब मुझे चुना गया तो सभी नाचने लगे। सभी खुश हैं। मैं भारत के लिए खेलने को लेकर रोमांचित हूं, अगर मौका मिला तो मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। हमारी टीम जीतेगी और स्वर्ण पदक लेकर आएगी। ’’

रिंकू ने इस साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच गेंद में पांच छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरी और तब से उनका जीवन बदल गया।

नाइट राइडर्स को पांच गेंद में 28 रन की जरूरत थी और रिंकू ने लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी।उन्होंने कहा, ‘‘उन पांच छक्कों के बाद जीवन काफी बदल गया। उस समय लोग मुझे जानते थे लेकिन मैं इतना लोकप्रिय नहीं था। इसके बाद काफी लोग मेरे बारे में जानने लगे।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

‘Mumbai Indians Newyork’ ने जीता पहला ‘Major Cricket League’ T20 टूर्नामेंट