India At Asian Games : भारत के अनुष अग्रवाला (Anush Agarwalla) ने गुरुवार को एशियाई खेलों में घुड़सवारी प्रतियोगिता की व्यक्तिगत ड्रेसेज स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। (Anush Agarwalla wins bronze in equestrian individual dressage event at Asian Games)
एट्रो पर घुड़सवारी कर रहे अग्रवाला ने 73.030 अंक जुटाए जिससे वह तीसरे स्थान पर रहे और इस तरह उन्होंने एशियाड में अपना दूसरा पदक हासिल किया।
<
Medal Alert in Equestrian
Bronze it is for Anush Agarwalla in Individual Final Event, marking st ever individualin Dressage
— SAI Media (@Media_SAI) September 28, 2023
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
मलेशिया के बिन मोहम्मद फाथिल मोहम्मद काबिल अम्बाब ने 75.780 अंक के कुल स्कोर से स्वर्ण पदक और हांगकांग के जैकलीन विंग यिंग सियू ने 73.450 अंक से रजत पदक जीता।
इस स्पर्धा में शामिल अन्य भारतीय हृदय विपुल छेदा पदक स्पर्धा तक नहीं पहुंच सके और बाहर हो गए। बुधवार को हृदय ने क्वालीफाइंग में पहला स्थान हासिल किया था।
इससे पहले Anush Agarwalla ने Hriday Chheda, Divyakriti Singh और Sudipti Hajela के साथ मिलकर भारत को 41 साल के बाद ड्रेसेज टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक दिलाया था। (भाषा)