Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

हैट्रिक गेंद पर दौड़ लगा दी थी मोहम्मद सिराज ने, कोहली की छूट गई थी हंसी (Video)

हैट्रिक गेंद पर दौड़ लगा दी थी मोहम्मद सिराज ने, कोहली की छूट गई थी हंसी (Video)
, सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (13:24 IST)
मोहम्मद सिराज रविवार को जब हैट्रिक गेंद डाल रहे थे तो वह इतिहास बनाने की दहलीज पर थे लेकिन धन्नजया डिसिल्वा ने उनकी गेंद को रक्षात्मक तरीके से मिड ऑन की ओर खेल दिया जहां कोई भी क्षेत्ररक्षक मौजूद नहीं था। ऐसे में  मोहम्मद सिराज ने ही उस गेंद को रोकने के लिए दौड़ लगा दी। यह देखकर विराट कोहली की हंसी छूट गई। यह वाक्या सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हुआ मोहम्मद सिराज हैट्रिक से तो चूक गए लेकिन अगली ही गेंद पर डिसिल्वा को भी चलता कर दिया।
लाइन और लेंथ एक्ज़िक्यूट किया और विकेट मिलते चले गये: सिराज

Asia Cup Final एशिया कप फ़ाइनल में अपनी करिश्मायी गेंदबाजी से श्रीलंका की बखिया उधेड़ने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि रविवार को प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर डाला गया स्पेल सपने के माफिक है। उन्होने बस लाइन और लेंथ एक्ज़िक्यूट किया और विकेट मिलते चले गये।

सिराज ने अपने दूसरे ओवर में चार शीर्ष बल्लेबाजाें को आउट कर श्रीलंका की पारी को तहस नहस कर दिया। यह कारनामा करने वाले वह पहले भारतीय हैं। उन्होंने अपने सात ओवरों के स्पेल में 21 रन देकर छह विकेट लिए जिसके चलते श्रीलंका की पारी महज 50 रन पर सिमट गयी।
सिराज ने नई गेंद से स्विंग निकालते हुए करिश्माई गेंदबाज़ी की। उन्होंने मैच के बाद प्रेज़ेंटेशन में कहा, “काफ़ी टाइम से मैं अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा था और खाली वो (बल्लेबाज़) बीट हो रहे थे। आज एज लग रहे थे और मेरी कोशिश थी कि एज को जितनी बार ले सकें। यह विकेट सीम होता आया है लेकिन आज स्विंग भी हो रहा था। मैंने कोशिश की कि बल्लेबाज़ों को ज़्यादा से ज़्यादा खिलाया जाए। मैंने सोचा स्विंग हो रहा है तो थोड़ा ऊपर डालता हूं। वह ड्राइव मारने जाएंगे तो कैच हो सकते हैं। पिच बहुत अच्छा था और थोड़ा अच्छा स्विंग ले रहा था और शुरू में थोड़ी नमी भी मुझे लगी पिच पर। मैंने एक्ज़िक्यूट किया और वह अच्छा था।”

उन्होने कहा, “ मैंने पिछली बार श्रीलंका के साथ त्रिवेंद्रम में ऐसा किया था और चार विकेट लिए थे। लेकिन मैं पांच विकेट नहीं लिया था। तब मुझे समझ आया था जितना नसीब में होता है उतना ही मिलता है, कोशिश आप जितना भी कर लो। यहां पर प्लान स्पष्ट था, लाइन और लेंथ एक्ज़िक्यूट करना है और विकेट मिलते रहे।”

चौथे ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसंका हवा में ड्राइव करते हुए प्वाइंट पर कैच आउट हुए। दो गेंद बाद सदीरा समराविक्रमा अंदर आती गेंद पर स्टंप के सामने टिके रहे और पगबाधा हुए। अगली गेंद पर चरिथ असलंका ने कवर की दिशा में एक फ़ुल गेंद को धकेल दिया। ओवर की आख़िरी गेंद पर धनंजय डीसिल्वा ड्राइव लगाते हुए विकेट के पीछे कैच आउट हुए। सिराज ने दसुन शानका और कुसल मेंडिस दोनों को बोल्ड करते हुए अपने छह विकेट पूरे किए।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सिर्फ रोहित ही नहीं 0 पर बोल्ड होने वाले शनाका भी हुए मिंया मैजिक के मुरीद