Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

INDvsPAK मैच में बाबर आजम की तारीफ करना भारी पड़ा इन 3 युवकों को

INDvsPAK मैच में बाबर आजम की तारीफ करना भारी पड़ा इन 3 युवकों को
, शनिवार, 10 सितम्बर 2022 (17:45 IST)
कोलार:कर्नाटक के कोलार में पुलिस ने समुदाय विशेष के तीन युवकों पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का समर्थन करने के लिये मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता आर वेंकटेशप्पा के अनुसार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गये मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के बाद समुदाय विशेष के युवकों ने बाबर आज़म की टीम की तारीफ करते हुए अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर तस्वीरें और संदेश साझा किये थे।

हालांकि इस मैच में बाबर आजम कुछ खास नहीं कर पाए थे और 10 गेंदो में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 14 रन बना पाए थे। उनको रवि विश्नोई ने स्कवेर लेग पर खड़े रोहित शर्मा ने लपककर पवैलियन भेजा था।

हालांकि पाकिस्तान ने करीबी मुकाबले में एक गेंद रहते भारत को हराया था। पाकिस्तान को अंतिम दो ओवरों में 26 रन चाहिये थे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार द्वारा डाले गये 19वें ओवर में पाकिस्तान ने 19 रन जोड़कर मैच अपनी झोली में डाल लिया था।

अगर मैच के नजरिए से देखें तो भारत 13 मैच बाद एशिया कप का कोई मैच हारा था।दिलचस्प बात यह है कि 8 साल पहले भी भारत पाकिस्तान से अंतिम ओवर में ही हारा था और पाक ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ही भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था।

रोहित शर्मा की एशिया कप में बतौर कप्तान यह पहली हार थी। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने एशिया कप 2018 में भी कप्तानी की थी। उस सत्र में भारत एक भी मैच नहीं हारा था।

इसके अलावा एशिया कप के टी-20 प्रारुप में भारत अब तक अविजित था। साल 2016 में इस प्रारुप में पहली बार एशिया कप खेला गया था। इस साल भी भारत एक भी मैच नहीं हारा था। एशिया कप के टी-20 प्रारुप में भी यह भारत की पहली हार थी।
webdunia

इसके अलावा रोहित शर्मा की बतौर कप्तान यह पाकिस्तान के खिलाफ पहली हार भी थी। अब तक रोहित पाकिस्तान के खिलाफ बतौर कप्तान 2 वनडे और 1 टी-20 जीत चुके थे।

कप्तान बाबर आजम पाकिस्तान टीम के  लिए साबित हुए है कमजोर कड़ी

पाकिस्तान की ओर से श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को कप्तान बाबर आजम ने भले ही 30 रन बनाए हों लेकिन यह रन काफी कम गति से आए। बाबर आजम पाकिस्तान टीम के लिए अब तक सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए हैं। फाइनल से पहले भी वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए। अब तक वह 5 मैचों में सिर्फ 63 रन बना पाए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Asia Cup की दो मेजबान टीमें भिड़ेंगी आपस में, ऐसा रहा है अब तक का सफर