Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

RTI रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, दिल्ली के इस अस्‍पताल में 5 साल में 4000 से ज्‍यादा मासूमों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (00:29 IST)
Big revelation about Delhi's Chacha Nehru Hospital : दिल्ली सरकार द्वारा संचालित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में 2019 से इस साल जून तक सेप्सिस, निमोनिया और सेप्टिक शॉक जैसी विभिन्न बीमारियों के कारण 5 साल से कम उम्र के 4000 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मिले आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई।
ALSO READ: ये खौफनाक है, गाजा में ख़त्म हो रहा मासूम बच्‍चों का वजूद
इनमें सबसे ज्यादा मौत 2019 में दर्ज की गईं जो 875 थीं, जबकि सबसे कम मौत पिछले साल 548 दर्ज की गईं। इस साल जून तक कुल 314 बच्चों की मौत हुई। जब देश 2020 और 2021 में कोविड-19 महामारी की कई लहरों से जूझ रहा था, उस दौरान बच्चों के इस अस्पताल में 866 और 626 बच्चों की मौत हुई।
 
इस बारे में प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए अस्पताल के अधिकारियों को किए गए फोन कॉल और संदेशों पर कोई जवाब नहीं मिला। यह आंकड़ा सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता अमित गुप्ता के साथ साझा किया गया, जिन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में बच्चों की मृत्यु दर के बारे में आंकड़ा मांगा था।
ALSO READ: इंदौर के बाल आश्रम में 5 बच्चों की मौत, 38 मासूम अस्पताल में भर्ती
गुप्ता को हालांकि केवल चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय से आंकड़ा प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया कि 2019 से इस वर्ष जून के बीच पांच वर्ष से कम आयु के 4095 बच्चों की मृत्यु हुई। आंकड़ों से पता चला है कि 2022 में इस आयु वर्ग में मृत्यु दर 866 दर्ज की गई, जबकि उसके बाद के वर्ष में यह संख्या घटकर 548 रह गई।
आरटीआई के जवाब के अनुसार, अस्पताल ने इन मौतों के मुख्य कारणों में सेप्सिस, निमोनिया, सेप्टिक शॉक और सेप्टीसीमिया का उल्लेख किया है। जून में आरटीआई दाखिल करने वाले गुप्ता ने कहा, मैं बच्चों की मौत के कुछ मामलों के बारे में पढ़ रहा था, इसलिए मैं राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति की जांच करना चाहता था। मैंने आरटीआई दायर की। मैंने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) को लिखा, और अनुरोध स्थानांतरित कर दिया गया।
ALSO READ: हरियाणा स्कूल बस हादसे पर बड़ा एक्शन, 6 मासूमों की गई है जान
उन्होंने कहा, मुझे अंततः केवल चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय से ही आंकड़ा प्राप्त हुआ और मैं अभी अन्य अस्पतालों से प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं। आंकड़ा चौंकाने वाला है, खासकर यह देखते हुए कि दिल्ली में सबसे बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचों में से एक है। हमें इन मौतों को कम करने की आवश्यकता है। चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय सरकार द्वारा संचालित एक अत्याधुनिक सुपर-स्पेशलिटी बाल चिकित्सा अस्पताल है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटा C2 कोच का कांच

गडकरी बोले, 2029 तक बिहार में नेशनल हाईवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर

गूगल से छिन सकता है क्रोम ब्राउजर

LIVE: रूस ने यूक्रेन पर छोड़ी मिसाइल, चरम पर तनाव

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

આગળનો લેખ
Show comments