Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

प्रेमानंद महाराज ने प्रदीप मिश्रा को लेकर क्यों कहा, तुम किसी काम के नहीं रहोगे

Pradeep mishra

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 12 जून 2024 (09:54 IST)
Premanand maharaj gets angry on pradeep mishra : कथावाचक प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि राधा बरसाना की नहीं थी। इस पर संत प्रेमानंद महाराज भड़क गए। उन्होंने गुस्से में यहां तक कह दिया कि तुम किसी काम के नहीं रहोगे। ऐसी बात सुनकर पुरखे तर नहीं जाएंगे, वो नरक जाएंगे।
 
दरअसल, यह मामला उस समय शुरू हुआ जब पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा के दौरान राधारानी के मायके पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि राधारानी बरसाना की नहीं रहने वाली थी। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि श्री कृष्ण की पत्नियों में राधा का नाम नहीं है। राधा जी के पति का नाम अनय घोष है। उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। उन्होंने कहा कि राधा जी की शादी छात्रा गांव में हुई थी।
 
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा सुन रहे लोगों से पूछते हैं कि राधा जी कहां की रहने वाली थी। इस पर जवाब आता है कि वह बरसाना की थीं। इस पर प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि राधाजी बरसाना नहीं रावल गांव की रहने वाली थी। बरसाने में राधा जी के पिता जी की कचहरी थी। वह में एक बार कचहरी पर जाती थीं। इसलिए उसका नाम बरसाना है कि बरस में एक बार आना।
 
webdunia
इस पर राधा रानी के परम भक्त प्रेमानंद महाराज भड़क गए। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि तुम अभी राधा को तुम जानते कहां हो। अगर जान जाओगे तो आंसुओं से वार्ता होती है। प्रेमानंद जी ने कहा कि वह प्रकट हुईं और सदा प्रकट हैं। वह प्रदीप मिश्रा को कहते हैं कि बरसाने कभी गए हो, कभी देखे हो। प्रेमानंद महाराज जी तल्ख लहजे में पूछते हैं कि तुम क्या जानते हो।
 
प्रेमानंद जी ने कहा कि कैसे तुम्हे बताऊं कि राधा जी क्या हैं। तुम कितने ग्रंथ पढ़े हो, सिर्फ चापलूसी संसार वाले को रिझा सकते हो। श्री जी के बारे में ऐसा मत बोलो उनकी शक्ति नहीं जानते हो। तुम देख लेना किसी काम के नहीं रह पाओगे। ये श्राप नहीं, परिणाम बोल रहा हूं। ऐसे लोगों की बातें सुनकर पुरखे तर नहीं जाएंगे वो नरक जाएंगे।
Edited by  : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पेट्रोल और डीजल को GST के दायरे में लाने पर जोर, कम हो सकती हैं कीमतें