बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत से सिर्फ 84 रन दूर है। टीम के कप्तान विराट कोहली पिच पर अंगद की पैर की तरह डटे हुए हैं। टीम इंडिया के साथ ही भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद है कि विराट इंग्लैंड को उसी की धरती पर पटखनी देकर जीत का सेहरा पहनाएंगे। भारत को बर्मिंघम में पहली टेस्ट जीत मिलेगी।
टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के लिए टीम इंडिया को 84 रनों की जरूरत है और उसके पांच विकेट शेष हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि कप्तान कोहली 43 रनों के साथ पिच पर मौजूद हैं। भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 180 रनों पर समेट दिया। इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य मिला। विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने स्टंप्स तक 5 विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं।
विराट कोहली ने पहली पारी में विपरीत हालातों के बावजूद 149 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। अब दूसरी पारी में भी भारतीय प्रशंसक उनसे जीत की आस लगाए बैठे हैं। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत को 194 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन भारतीय बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर लड़खड़ा गया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 110 रन पर आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी।
लड़खड़ाते बल्लेबाजी क्रम को विराट का सहारा मिला और उन्होंने एक छोर पर अंगद की पैर की तरह कदम जमाए रखा। विराट एक छोर पर खड़े अपने साथियों को आउट होता देख निराशा में सिर हिलाते रहे लेकिन उन्होंने भारतीय स्कोर बोर्ड को बढ़ाए भी रखा। अब प्रशंसकों को उम्मीद है कि विराट एक बार फिर अपना जलवा इंग्लैंड में दिखाएंगे।