Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Corona India Update: लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले, भारत ने vaccination का विश्व रिकॉर्ड बनाया

Webdunia
शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (12:06 IST)
नई दिल्ली। देश में 4 दिन से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तथा पिछले 24 घंटो में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम रही और सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई। इस बीच देश में शुक्रवार को 2 करोड़ 15 लाख 98 हजार 046 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक 79 करोड़ 42 लाख 87 हजार 699 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। देश ने कोविड टीकाकरण के अभियान में कल शुक्रवार को विश्व कीर्तिमान कायम किया और चीन का रिकॉर्ड तोड़ा, जहां एक दिन में लगभग 2 करोड़ 8 लाख टीके लगाए जाने का रिकॉर्ड था।

ALSO READ: 4 दिन बाद फिर देश में कोरोना के 30,000 से ज्यादा नए मामले, मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का महाभियान
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 35,662 नए मामलों की पुष्टि की गई। इससे पहले 14 सितंबर को 25,404, 15 सितंबर को 27,176 , 16 सितंबर को 30,570 और 17 सितंबर को 34,403 मामले दर्ज किए गए थे। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 34 लाख 17 हजार 390 हो गया है। पिछले 24 घंटों में 33,798 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 3 करोड़ 26 लाख 32 हजार 222 हो गई है। सक्रिय मामले 1583 बढ़कर 3 लाख 40 हजार 639 हो गए हैं। इसी अवधि में 281 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,44,529 हो गया है।


ALSO READ: राहुल ने जताई आशा, और दिनों में भी टीकों की 2 करोड़ से अधिक खुराक दी जाएगी
देश में रिकवरी दर 97.65 और सक्रिय मामलों की दर 1.02 तथा मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं। पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 2741 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या अब 1,89,495 हो गई है, वहीं 20,388 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 42,56,697 हो गई है, जबकि 131 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23,296 हो गई है।
 
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 891 घटकर 52,002 रह गए हैं जबकि 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,389 हो गई है, वहीं 4410 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 63,24,720 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 407 रह गए हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,12,936 हो गई है। दूसरे दिन भी एक और मरीज की मौत के बाद यहां मृतकों की संख्या 25,085 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 15,988 रह गए हैं। राज्य में दूसरे दिन भी 18 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,573 हो गया है। राज्य में अब तक 29,12,633 मरीज ठीक हो चुके हैं।

ALSO READ: वैक्सीनेशन पर उठे सवालों पर पीएम मोदी का जवाब, रिकॉर्ड देखकर एक दल को आया बुखार
 
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 87 बढ़कर 16,843 हो गई है तथा 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,288 हो गई है। राज्य में अभी तक 25,89,899 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 89 बढ़कर 14,797 हो गई है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,07,330 हो गई है, जबकि इस महामारी से 8 और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,052 हो गया है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 8008 रह गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से 9 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18,629 हो गई है और अब तक 15,33,649 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
 
तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 5223 रह गए हैं जबकि यहां अब तक 3902 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 6,53,901 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 346 रह गए हैं, वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,91,108 हो गई है जबकि एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 13,560 हो गई है।
 
पंजाब में 6 सक्रिय घटकर 309 रह गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,84,430 हो गई है जबकि 16,467 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 5 बढ़कर 154 हो गए हैं तथा अब तक 8,15,466 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 10,082 है। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 407 बढ़कर 14,295 हो गए हैं जबकि कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 63,518 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या अभी 254 है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 65 हो गई है तथा अब तक 7,16,148 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 9658 है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा, मशाल जुलूस में आग से झुलसे 50 लोग

LIVE: दिल्ली में नहीं बनी बात, अब मुंबई में होगा महाराष्‍ट्र सीएम का फैसला

चलती एंबुलेंस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

આગળનો લેખ
Show comments