Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

CAA मामले पर बोले Sourav Ganguly, Sana को इन सब मामलों से दूर रखें

CAA मामले पर बोले Sourav Ganguly, Sana को इन सब मामलों से दूर रखें
, गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (13:33 IST)
नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता अधिनियम पर निशाना साधती Sana Ganguly की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly ने कहा कि उनकी बेटी को किसी भी तरह की राजनीति से अलग रखना चाहिए। भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि इंस्टाग्राम पोस्ट ‘सच नहीं’ है। 
 
उन्होंने ट्वीट किया, ‘कृपया सना को इन सब मामलों से दूर रखे। वह पोस्ट सच नहीं है। वह बहुत छोटी है और राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती।’ 
 
सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशाट वायरल हुआ है जो सना के नाम से है। इसमें खुशवंत सिंह के उपन्यास ‘द एंड ऑफ इंडिया’ से कुछ पंक्तियां डाली हुई है। 
 
इसमें कहा गया है, नफरत की बुनियाद पर खड़ा किया गया आंदोलन लगातार भय और संघर्ष का माहौल बनाकर ही जीवित रह सकता है। जो यह सोचते हैं कि मुसलमान या ईसाई नहीं होने की वजह से वे सुरक्षित हैं तो वे मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं।’ 
 
इसमें यह भी कहा गया, ‘संघ पहले ही से वामपंथी इतिहासकारों और पश्चिमोन्मुखी युवाओं को निशाना बना रहा है। कल स्कर्ट पहनने वाली महिलाओं, मांस खाने वाले लोगों, शराब पीने, विदेशी फिल्में देखने वालों से भी नफरत में बदल जाएंगा।
 
दंतमंजन की जगह टूथपेस्ट का इस्तेमाल करो, वैद्य की जगह एलोपैथिक डाक्टर के पास जाओ, जय श्रीराम का नारा लगाने की बजाय हाथ मिलाओं या चुंबन दो। कोई भी सुरक्षित नहीं है। अगर भारत को जिंदा रखना है तो हमें यह समझना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

धोनी के बराबर हुई रोहित शर्मा की सैलेरी, जानिए 'माही' को मिलते हैं कितने करोड़ रुपए?