Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Video : श्रद्धालुओं के साथ सबरीमाला दर्शन करने जा रहा है अनोखा कुत्ता, 480 किमी का सफर कर चुका है पूरा

Video : श्रद्धालुओं के साथ सबरीमाला दर्शन करने जा रहा है अनोखा कुत्ता, 480 किमी का सफर कर चुका है पूरा
, मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (08:19 IST)
सबरीमाला। केरल में सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर के कपाट 2 महीने चलने वाली तीर्थयात्रा मंडल-मकरविलक्कू के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। भक्तों के साथ ही एक कुत्ता भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
आंध्रप्रदेश के तिरुपति से पैदल तीर्थयात्रा शुरू करने वाले 13 श्रद्धालुओं के पीछे-पीछे एक आवारा कुत्ता भी उनके साथ जा रहा है। ये सभी श्रद्धालु 480 किमी की यात्रा तय कर चुके हैं।

इस अनोखे कुत्ते को देखकर ये श्रद्धालु भी हैरान हैं। ये श्रद्धालु कुत्ते को खाना भी दे रहे हैं और उसका ध्यान भी रख रहे हैं।


ALSO READ: बारिश के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन किए

इन श्रद्धालुओं ने 31 अक्टूबर को तिरुमाला से पैदल चलना शुरू किया है। ये सभी श्रद्धालु चिकमंगलूर जिले के कोट्टिघारा पहुंच चुके हैं। (Photo and video courtesy : ANI)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मनोहरलाल खट्टर का फैसला, स्थानीय युवाओं को नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण अभी नहीं