Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

आगरा : ट्रिपल तलाक के आरोपी पूर्व मंत्री बशीर को जेल, पीड़िता ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 20 अगस्त 2021 (13:41 IST)
आगरा में पूर्व मंत्री बशीर चौधरी अपने 6 निकाहों को लेकर सुर्खियों में आए थे। छठे निकाह के बाद उन्होंने अपनी पत्नी नगमा को तीन तलाक दे दिया। तीन तलाक से आहत नगमा ने कानून की मदद ली, जिसमें उनकी जीत हुई और मंटोला थाने की पुलिस ने फरार पूर्व मंत्री बशीर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं ट्रिपल तलाक की पीड़िता ने आरोपी के जाने के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया है। पीड़िता ने कहा, उन्होंने तीन तलाक कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को जीने का अधिकार दिया है। आगरा की रहने वाली नगमा नाम की महिला ने तीन तलाक के खिलाफ शिकायत दी थी।

नगमा ने तहरीर में लिखा था कि उनके पति बशीर ने 23 जुलाई को शाइस्ता नाम की युवती से छठा निकाह किया है, इस बात का पता चलने पर वह अपनी ससुराल गई थी, जहां उनके शौहर बशीर ने गाली-गलौज करते हुए तीन तलाक दे दिया।

पुलिस ने नगमा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए तीन तलाक के आरोपी पूर्व मंत्री बशीर चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले कोर्ट ने पूर्व मंत्री की अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी। चौधरी बशीर के अधिवक्ता की तरफ से कोर्ट में दलील दी गई थी कि आरोपी के खिलाफ गलत तथ्यों को आधार बनाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

रिपोर्ट में घटना का कोई समय अंकित नहीं है। पीड़िता की तरफ से पूर्व में दर्ज मुकदमे में बशीर को दोषमुक्त किया जा चुका है। वहीं नगमा और बशीर काफी समय से अलग रह रही हैं। नगमा ने अवैध धन ऐंठने के लिए यह झूठा मुकदमा दर्ज कराया है और अभी परिवार न्यायालय में भी दोनों पक्षों के बीच मुकदमा विचाराधीन है।
नगमा का केस लड़ रहे अधिवक्ता विजय आहूजा और एडीजीसी राधाकृष्ण गुप्ता ने अपना पक्ष रखते हुए पूर्व मंत्री की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध किया। पुलिस ने कोर्ट में आरोपी का आपराधिक इतिहास भी प्रस्तुत किया।

इस पर अपर जिला जज प्रथम सुधीर कुमार ने पूर्व मंत्री का अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। बशीर को फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जेल में बशीर को 14 नंबर की बैरक में रखा गया है, जहां उन्हें अन्य कैदियों की तरह ही जमीन पर सोना होगा।

पूर्व मंत्री बशीर की पत्नी और तीन तलाक पीड़िता नगमा ने बशीर के जेल जाने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी का दिल से धन्यवाद दिया है। उसने कहा कि ट्रिपल तलाक कानून से महिलाओं की सुरक्षा होगी, भारतीय न्यायपालिका ने उन्हें मजबूती दी है।

बशीर जैसे दरिंदे और राक्षस ने न जाने कितनी महिलाओं की जिंदगी खराब की है। ऐसे राक्षस को माफ नहीं किया जाना चाहिए, नगमा ने अपने आगामी इरादे भी स्पष्ट करते हुए कहा कि वह हाईकोर्ट में भी लड़ाई लड़ेगी और उसे उम्मीद है कि वहां भी उसकी जीत होगी।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

मस्‍क और रामास्वामी को लेकर सलाहकार ने दी चीन को यह चेतावनी

हेमंत सोरेन होंगे मुख्‍यमंत्री, राज्यपाल ने दिया न्‍योता, 28 नवंबर को लेंगे शपथ

संभल में जामा मस्जिद सर्वे पर बवाल, 3 की मौत, उपद्रवियों ने पुलिस पर चलाई गोली, जानिए क्या है पूरा मामला

આગળનો લેખ
Show comments