Fire in Indore hospital : इंदौर के सीएचएल अस्पताल की पहली मंजिल पर बने कार्डियक आइसीयू में बुधवार रात करीब रात 9.30 बजे आग लग गई। मरीजों को कांच फोड़कर बाहर निकाला गया। हादसे से मरीज और स्वजन घबरा गए और अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
आग की वजह से वार्ड में धुआं भरने से लोगों को सांस लेने में मुश्किल आने लगी। इसके बाद मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। घटना के समय उस कक्ष में 5 और पहली मंजिल पर 35 मरीज भर्ती थे। बताया जा रहा है कि आग शार्ट-सर्किट की वजह से लगी लगी।
मीडिया खबरों के अनुसार, मरीजों को बचाने के लिए अस्पताल प्रबंधन को कड़ी मशक्कत करना पड़ी। इस दौरान एक कर्मचारी बेहोश हो गया। उसे तत्काल सीपीआर दिया गया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर आधे घंटे में काबू पाया गया। इस दौरान सेंट्रल ऑक्सीजन लेवल की लो किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि आग लगने की घटना के वक्त अस्पताल के आईसीयू में पांच मरीज थे जिन्हें तुरंत अन्य कक्ष में स्थानांतरित किया गया। पांचों मरीज पूरी तरह से सुरक्षित हैं। प्रारंभिक तौर पर यह लगता है कि आग आईसीयू के किसी उपकरण में शॉर्ट सर्किट से लगी।