Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 5151 नए कोरोना मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ओमिक्रॉन संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 5151 नए कोरोना मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ओमिक्रॉन संक्रमित
, बुधवार, 12 जनवरी 2022 (07:33 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित 4 और लोगों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में ओमीक्रान स्वरूप से संक्रमितों की संख्या 5 हो गई। हालांकि सभी संक्रमण से उबर चुके हैं। इस बीच राज्य में पिछले 24 घंटों में 5000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं।
 
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चारों मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इनके नमूनों को 10 दिन पहले जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट में ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि की गई है।
 
उन्होंने बताया कि जिन लोगों में ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि की गई है उनमें से एक महिला और एक पुरूष हाल में संयुक्त अरब अमीरात से लौटे हैं। वहीं 2 अन्य मरीज देश से बाहर नहीं गए हैं।
 
इससे पहले इस महीने की 5 तारीख को बिलासपुर जिले के एक व्यक्ति में ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि की गई थी। उस व्यक्ति ने हाल ही में संयुक्त अरब ​अमीरात की यात्रा की थी। इधर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी है कि वह उन 5 मरीजों में से एक हैं जिनमें ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है।
 
सिंहदेव ने कहा 'ओमीक्रोन स्वरूप से लोगों को नहीं डरना चाहिए। 5 लोगों में जिनमें ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है उनमें से एक मैं भी हूं। मेरे रिपोर्ट सोमवार को भुवनेश्वर की लैब से मिली है। इसमें डरने की कोई बात नहीं है, लेकिन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि यह तेजी से फैलता है।'
 
इस महीने की 2 तारीख को सिंहदेव ने स्वयं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। बाद में उन्होंने 8 जनवरी को ट्वीटर पर जानकारी दी कि वह संक्रमण से उबर चुके हैं तथा उनकी रिपोर्ट निगटिव आई है।
 
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 5151 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,32,584 हो गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

महाराष्ट्र से आई राहत की खबर, लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिविटी रेट में गिरावट