Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

उत्तराखंड में नाबालिग को अश्लील इशारे करने का आरोपी युवक बिजनौर से गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (12:58 IST)
Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड के चमोली जिले की नंदानगर तहसील में एक नाबालिग लड़की को अश्लील इशारे करने के आरोपी युवक को उत्तरप्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गोपेश्वर में पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह ने सोमवार को बताया कि पेशे से नाई 24 वर्षीय आरिफ खान को रविवार देर रात उत्तरप्रदेश पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि खान के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
आरोपी नाई और पीड़ित लड़की के अलग-अलग समुदाय से होने के कारण मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नंदानगर में लगातार दूसरे दिन भी पुलिस बल तैनात है। चमोली के पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर डटे हुए हैं। हालांकि शाह ने कहा कि क्षेत्र में स्थिति फिलहाल सामान्य है।
 
बहरहाल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी नंदानगर में रविवार से जारी स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों का आंदोलन व अनिश्चितकालीन धरना समाप्त नहीं हुआ। घटना के विरोध में सोमवार को बाजार नहीं खुले। आंदोलनकारी आरोपी युवक के साथ ही यहां से भागने में उसकी मदद करने वाले उसके 3 साथियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। नंदानगर व्यापार संगठन के अध्यक्ष नंदन सिंह ने कहा कि जब तक पुलिस आरोपी को भगाने वाले उसके 3 साथियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, हमारा अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा।
 
जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त को आरोपी नाई ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की को कथित तौर पर अश्लील इशारे किए जिसकी शिकायत उसने अपनी मां से की। मां इस बारे में युवक से पूछताछ करने गई जिसके बाद वह अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया। लड़की के पिता इस दौरान कहीं बाहर गए हुए थे और लौटने पर जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने 31 अगस्त को पुलिस में मामला दर्ज कराया।
 
घटना का पता चलते ही स्थानीय व्यापारी और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोपी की दुकान में तोड़-फोड़ की कोशिश भी की। पुलिस ने हस्तक्षेप कर लोगों को शांत कराया, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है।
 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि नारी अस्मिता और सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है और किसी भी महिला या बेटी के साथ होने वाली अप्रिय घटना की हम भत्सर्ना करते हैं। धामी ने कहा कि कानून प्राथमिकता के साथ दोषी को सजा देगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि में इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

આગળનો લેખ