Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Weather Update: यूपी से असम तक पानी से हाहाकार, कई इलाके बाढ़ की चपेट में

10 जुलाई 2024 का मौसम का ताजा समाचार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 10 जुलाई 2024 (08:47 IST)
Weather Update: देशभर में मानसून (Monsoon) छा गया है और इसके कारण बारिश (rain) जोरों पर है। इस बारिश से कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। आज बुधवार को देश के 20 राज्यों में बारिश होने की संभावना है। आईएमडी (IMD) के मुताबिक आज उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए इन राज्यों में आईएमडी ने रेड अलर्ट (red alert) जारी किया है। इसके साथ ही पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

ALSO READ: मुंबई को बारिश से राहत, स्कूल-कॉलेज आज भी बंद
 
इन राज्यों में भारी वर्षा की संभावना : आईएमडी के मुताबिक आज उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए इन राज्यों में आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है।
 
आईएमडी ने इसके साथ ही पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जबकि उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, विदर्भ, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, गुजरात राज्य, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। यूपी और बिहार में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ALSO READ: महाराष्‍ट्र से राजस्थान तक सड़कें पानी पानी, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
 
मानसून की अक्षय रेखा समुद्र तल पर बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, सीधी, डाल्टनगंज, कोंटाई और फिर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है। पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर है जिसमें मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक द्रोणिका है जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर लगभग 72 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 32 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में बनी हुई है।
 
उत्तर-पूर्व राजस्थान पर एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। उत्तर-पूर्व असम और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। दक्षिण गुजरात तट से केरल तट तक एक द्रोणिका फैली हुई है। दक्षिण आंध्रप्रदेश तट से बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य पर समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

ALSO READ: Uttarakhand : पहाड़ों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, रामनगर में नाले में बहा बाइक सवार
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो जगह पर बहुत भारी बारिश हुई। कर्नाटक के उत्तरी भाग और उपहिमालयी पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश हुई। अरुणाचल प्रदेश, विदर्भ, उत्तराखंड और दक्षिण मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या 2 जगहों पर भारी बारिश हुई।
 
पूर्वोत्तर भारत, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज बुधवार, 10 जुलाई को उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है। उत्तर बिहार, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है।
 
हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्यप्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, ओडिशा, आंध्रप्रदेश के उत्तरी तट, केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लद्दाख, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

अजमेर दरगाह के खिलाफ याचिका, शिव मंदिर होने का दावा, खादिम बोले- सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

આગળનો લેખ
Show comments