नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात कहा कि यमन के अदन शहर में एक आतंकी हमले में चार भारतीय नर्स की नहीं बल्कि एक नर्स की मौत हुई है।
इससे पहले, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा था कि हमले में चार भारतीय नर्सों की मौत हो गई है। साथ ही उन्होंने ‘खतरनाक क्षेत्रों’ में रहने वाले सभी भारतीयों से घर वापस आने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी कहा कि नर्सें सरकार के परामशरें की अनदेखी कर यमन में रह रही थीं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 'यमन में चार नर्सों की मौत हुई है जिसमें भारत की केवल एक नर्स सीसिलिया मिंज हैं।' (भाषा)