आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने संवाददाताओं से कहा कि उच्चतम न्यायालय की ओर से केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने से साबित होता है कि आबकारी नीति मामला उनके खिलाफ भाजपा की साजिश है। प्रत्येक अदालत ने केजरीवाल के खिलाफ भाजपा की साजिश को उजागर किया है।सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं pic.twitter.com/7bT4AEKAzR
— AAP (@AamAadmiParty) July 12, 2024
केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी कहा कि पहले जज न्याय बिंदु ने ED मामले में बेल दी, अब देश की सबसे बड़ी अदालत ने अरविंद केजरीवाल जी को अंतरिम जमानत दी। भाजपा की केंद्र सरकार को बड़ी सीख दी है न्यायालय ने। केंद्र अब भी मनमानी करेगा तो घमंड और टूटेगा।झूठे केस लगाकर सच को कब तक क़ैद में रखोगे मोदी जी पूरा देश आपकी तानाशाही को देख रहा है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 12, 2024
ED कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट सब मानते हैं @ArvindKejriwal को ED ने झूठा फँसाया गया है।
सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला सत्य की जीत है।
“तानाशाही मुर्दाबाद”