Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

लालटेन वाला गमछा गले में डाल वोट डालने पहुंचे लालू यादव, भाजपा ने की शिकायत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 2 जून 2024 (09:35 IST)
Bihar loksabha election : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह वाला गमछा गले में डाल कर वोटिंग के लिए पहुंच गए। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की। ALSO READ: Bihar Exit Poll : क्या बिहार में BJP को भारी पड़ेगा नीतीश कुमार का साथ
 
लालू प्रसाद यादव, अपनी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा बेटी रोहिणी आचार्य के साथ पटना साहिब संसदीय क्षेत्र अंतर्गत वेटरनेरी कॉलेज स्थित एक मतदान केंद्र पर आज मतदान करने पहुंचे थे। वोटिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर डालते हुए उन्होंने लोगों से गरीबी महंगाई और बेरोजगारी हटाने तथा संविधान एवं आरक्षण बचाने के लिए मतदान करने की अपील की थी।
बिहार प्रदेश भाजपा के मुख्यालय प्रभारी दीपक वर्मा सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया कि लालू प्रसाद द्वारा अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह को प्रदर्शित करने वाला हरे रंग के पट्टे में लालटेन बना हुआ गमछा गले में लपेट कर मतदान केन्द्र पर मतदान के लिए गए। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर राजद के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे, इसकी वजह से मतदान प्रभावित हो रहा है।
 
भाजपा नेताओं ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया जाए एवं उचित कानुनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ALSO READ: क्या वाकई 400 पार होगा NDA, Exit Poll का अनुमान आया सामने
 
उल्लेखनीय है कि देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा चुके हैं। पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में 1 जून को सातवें और आखिरी चरण में मतदान हुआ। मतगणना 4 जून को होगी। एक्जिट पोल में 2024 की तरह ही भाजपा और जदयू का पलड़ा भारी नजर आ रहा है हालांकि यहां महागठबंधन की सीटें भी बढ़ती दिखाई दे रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

આગળનો લેખ
Show comments