नई दिल्ली। हर साल सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों की 30 फीसदी मौतें हृदय रोगों या सड़क हादसों की वजह से होती हैं।
बीएसएफ महानिदेशक के के शर्मा ने जैसलमेर में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस बल के जवानों से बातचीत में ऐसी घटनाओं को लेकर चौकस रहने का आह्वान किया तथा उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने एवं गाड़ियां सुरक्षित ढंग से चलाने का सुझाव दिया।
उन्होंने बताया कि आंकड़े दर्शाते हैं कि हर साल देश के इस सबसे बड़े सीमा प्रहरी बल में होने वाली करीब 400 मौतों में 70 मौतें दिल का दौरा पड़ने और करीब 50 मौतें सड़क हादसों में होती हैं।
इलाके में बल की नई सीमा अग्रिम चौकी का उद्घाटन करने वाले शर्मा ने अपने लोगों से राजस्थान सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम चौकी पर प्रभावशाली तरीके से हावी रहने का भी आह्वान किया। उन्होंने सीमा पर तैनात नवविवाहित जवानों को आवास उपलब्ध कराने की कोशिश किए जाने का भी जिक्र किया। (भाषा)