अबु धाबी। भारतीय पुरुष टीम ने आज यहां वियतनाम को 3-1 से हराकर चीन की मजबूत टीम को दूसरे स्थान पछाड़कर एशियन नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। भारत ने 17 अंक हासिल किए और विश्व तथा ओलंपिक चैम्पियन चीन को दो अंक से पछाड़ते हुए खिताब जीता।
शीर्ष वरीय चीन ने अपने अंतिम मैच में यूएई को 4-0 से हराया। कजाखस्तान और ईरान ने क्रमश: तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया। भारत ने 22 टीमों के बीच नौ राउंड के इस टूर्नामेंट में मंगोलिया से ड्रॉ खेला जबकि बाकी सभी टीमों को हराया।
वियतनाम के खिलाफ अंतिम दौर के मुकाबले में ग्रैंडमास्टर एसपी सेतुरमन और के शशिकिरण ने जीत दर्ज की जबकि ग्रैंडमास्टर बी अधिबान और विदित संतोष गुजराती ने अपनी बाजियां ड्रॉ खेली।
भारत ने तीसरी बार पुरूष स्पर्धा जीती है। इससे पहले उसने 2005 में ईरान में और 2009 में कोलकाता में खिताब जीता था। इन दोनों ही मौकों पर चीन ने टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।
महिला वर्ग में चीन ने 15 अंक के साथ खिताब जीता। उज्बेकिस्तान 14 अंक के साथ दूसरे जबकि कजाखस्तान 13 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। दूसरी वरीय भारतीय महिला टीम अंतिम दौर में ईरान से ड्रॉ खेलने के बाद 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही। (वार्ता)