Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शादी की साड़ी पहनकर आलिया भट्ट क्यों लेने पहुंची थीं नेशनल अवॉर्ड? एक्ट्रेस ने बताई वजह

शादी की साड़ी पहनकर आलिया भट्ट क्यों लेने पहुंची थीं नेशनल अवॉर्ड? एक्ट्रेस ने बताई वजह

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 6 नवंबर 2023 (11:21 IST)
Alia Bhatt wedding saree: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। आलिया ने हाल ही में फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीता है। इस खास मौके पर आलिया अपनी शादी की साड़ी पहनकर अवॉर्ड लेने पहुंची थीं।
 
वहीं अब आलिया भट्ट ने अवॉर्ड फंक्शन में अपनी शादी की साड़ी पहनने की वजह बताई है। हिन्दुस्तान टाइम्स के एक इवेंट में जब आलिया से पूछा किया कि इस अवॉर्ड नाइट के लिए उन्होंने अपनी शादी की साड़ी को ही क्यों चुना? 
 
आलिया ने जवाब दिया, जब भी कोई ऐसा बड़ा इवेंट आता है तो हर कोई सोचने लगता है कि अब हम क्या पहने, कैसा लुक इस इवेंट के लिए अच्छा रहेगा। ऐसे में जब मुझे इसका पता लगा और सोशल मीडिया पर जब इसका ऐलान हुआ तब मेरे दिमाग में भी ऐसा ही कुछ सवाल आया की आखिर मैं क्या पहनूंगी? 
 
आलिया ने कहा, तभी अचानक से मेरे दिमाग में यह ख्याल आया की मुझे अपनी शादी की साड़ी पहननी चाहिए। यह सोचकर ही मुझे इतना अच्छा लगा। उस साड़ी से मैं काफी कनेक्ट कर पाती हूं जिससे वह मेरे लिए काफी स्पेशल है। और उसे दुबारा पहनने की वजह मेरे लिए पर्सनल थी।
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैंने ऐसा कुछ अलग नहीं किया है, लोग तो शुरुआत से ही ऐसा करते आ रहे हैं कि जो आउटफिट उन्हें पसंद होता है या जो कपडा उनके दिल के काफी करीब होता है वह उसे किसी स्पेशल डे पर पहनना पसंद करते हैं तो यह कोई नई बात नहीं है। 
 
आलिया ने कहा कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं। एक तरफ वह जो चीजों की अहमियत समझते हैं और उसे दुबारा यूज़ करते हैं। वहीं दूसरी तरफ वो लोग भी होते हैं जो हर इवेंट के लिए कुछ नया चाहते हैं, जो उन्होंने पहले कभी ट्राई नहीं किया हो। लेकिन मैं ऐसी सोच को थोडा बदलना चाहूंगी। मैंने वो आउटफिट पहना जिसे दुनिया ने कई दिनों तक देखा है।      
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ जांच कर रहे नोएडा के पुलिस उपनिरीक्षक का तबादला