Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

IPL-13 : IPL में खेलने से पहले क्वारंटीन से गुजरेंगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी

Webdunia
बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (01:26 IST)
दुबई। इंग्लैंड में सीमित ओवरों की द्विपक्षीय सीरीज खेल रहे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आईपीएल (IPL 2020) के लिए पहुंचने पर क्वारंटीन से छूट नहीं मिलेगी और उन्हें अनिवार्य क्वारंटीन (Quarantine) से गुजरना होगा। इससे आईपीएल की 7 टीमें प्रभावित होंगी। केवल गत चैंपियन मुंबई इंडियंस पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि उसका कोई खिलाड़ी इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं खेल रहा है।
 
 
आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन यूएई के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होना है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी सीरीज समाप्त होने के बाद आईपीएल के लिए 17 सितम्बर को यूएई पहुंचेंगे। 
ALSO READ: Special story : 12 IPL मुकाबलों में किन गेंदबाजों के सिर 'पर्पल कैप' सजी, जानिए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के अध्यक्ष संजीव चूड़ीवाला सहित कुछ फ्रैंचाइजी अधिकारियों ने तर्क दिया था कि दोनों टीमों के खिलाड़ी जैव सुरक्षा वातावरण में खेल रहे हैं और उन्हें चार्टर्ड विमान से सीधे यूएई पहुंचाया जाएगा, इसलिए क्वारंटीन नियमों में छूट दी जा सकती है।
ALSO READ: IPL 13 : क्रिस लिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े
समझा जाता है कि आईपीएल के लिए कार्यक्रम इन प्रोटोकॉल और अन्य स्वास्थ्य उपायों को ध्यान में रख कर बनाया गया है, इसलिए इंग्लैंड से यूएई आने वाले सभी खिलाड़ियों को छह दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। आईपीएल की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार इन आने वाले खिलाड़ियों का पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड-19 टेस्ट होगा और तीनों टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही ये खिलाड़ी टीम से जुड़ पाएंगे।
ALSO READ: Special story : IPL के 12 संस्करण में केवल 3 भारतीय बल्लेबाजों ने 'ऑरेंज कैप' पहनी
तीनों टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ये खिलाड़ी 24 सितम्बर से खेल पाएंगे और तब तक सभी टीमें कम से कम एक मैच खेल चुकी होंगी जबकि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के दो-दो मैच हो जाएंगे।
ALSO READ: IPL Schedule : रोहित और धोनी की टक्कर से शुरु होगी IPL-13 की जंग
ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मामले में सबसे ज्यादा प्रभावित होगी क्योंकि इस टीम में जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और एंड्र्यू टाई जैसे खिलाड़ी हैं। बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में नाबाद 77 रन की मैच विजयी पारी खेली थी। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं और हैदराबाद टीम में जानी बेयरस्टो भी हैं।
ALSO READ: IPL-13 : डैथ ओवरों की कमियों को दूर करने पर काम कर रहे हैं RCB के युजवेंद्र चहल
बेंगलुरु टीम में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच सहित चार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सीरीज में खेल रहे हैं। कोलकाता टीम में महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस, पंजाब टीम में ग्लेन मैक्सवेल और चेन्नई टीम में जोश हेजलवुड शामिल हैं। मुंबई टीम में इस सीरीज का कोई खिलाड़ी नहीं है।
 
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेल रहे आईपीएल अनुबंधित खिलाड़ी
 
राजस्थान रॉयल्स : स्टीवन स्मिथ, एंड्र्यू टाई, जोस बटलर, टॉम करेन, जोफ्रा आर्चर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आरोन फिंच, जोशुआ फिलिप, एडम जम्पा, मोईन अली
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर, जानी बेयरस्टो, मिशेल मार्श
कोलकाता नाईटराइडर्स : पैट कमिंस, इयोन मॉर्गन, टॉम बेंटन
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस जॉर्डन
चेन्नई सुपरकिंग्स : जोश हेजलवुड, सैम करेन
दिल्ली कैपिटल्स : मार्कस स्टॉयनिस, एलेक्स कैरी

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

LIVE: राज्‍यपाल से मिले हेमंत सोरेन, पेश किया सरकार बनाने का दावा

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

આગળનો લેખ
Show comments