जम्मू। सेना ने रविवार को सिपाही गुरसेवक सिंह (23) को अपनी श्रद्धांजलि दी जिन्होंने जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठियों के एक समूह के साथ मुठभेड़ के दौरान अपन जान कुर्बान कर दी।
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि व्हाइट नाइट्स कोर (16वीं कोर) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग तथा स्पेड्स डिवीजन के सभी सैनिकों की ओर शहीद को समर्पित, बहादुर, ईमानदार सैनिक बताया और कहा कि वह अपने काम को दिल से प्यार करते थे।
सिंह पंजाब में अमृतसर में तरणतारण के वाराणा गांव के रहने वाले थे। पुंछ जिले में रविवार को कृष्णा घाटी और पुंछ सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की और सिंह समेत दो सैन्य जवान शहीद हो गए तथा दो सैनिक, दो आम महिलाएं एवं एक बीएसएफ अधिकारी घायल हो गए।(भाषा)